Faster than the best pickpockets as wicketkeeper and a cricketer who changed the game for all times to come, said India coach Ravi Shastri on the just-retired MS Dhoni, adding a bit of quirkiness to the emotional tributes that have poured in. Dhoni bid adieu to international cricket on Saturday, posting "consider me retired" on his Instagram page.
एमएस धोनी के संन्यास लेने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बातें कही है. धोनी के मुरीद रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कई बातें और कुछ यादगार पल को भी उन्होंने याद किया. इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा, " धोनी किसी से भी कम नहीं है. उन्होंने अपना सफर जहां से शुरू किया, उन्होंने आने वाले दिनों के लिए क्रिकेट को बदल दिया और उनकी खूबसूरती यह है कि उन्होंने ऐसा सभी फॉर्मेट में किया."
#MSDhoni #RaviShastri #TeamIndia