जयपुर की गलियारों में आया सैलाब, बारिश के पानी में बहने लगे लोग, बसों में फंसे यात्री

Bulletin 2020-08-14

Views 242

जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। जयपुर भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गई। हालात इतने खराब हो गए है, कि रहवासियों के इलाके में घर के बाहर खड़े लोग भी इस पानी में बहते चले गए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें गली में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहें है। वहीं घर के बाहर खड़े लोग भी इस धारा में बहते जा रहें है, यह देख वहां खड़े कुछ लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया। भारी बारिश के कारण राजधानी की सड़कें तालाब बन गई हैं, सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं, वहीं लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर 1 बजे तक 175 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले साल 2012 में भी 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, तब जयपुर में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। आज फिर वही हालात देखने को मिल रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS