इंदौर में चालू होगा परिवहन, सिटी बसों के साथ ही प्रदेश भर में दौड़ेंगी बसें

Bulletin 2020-09-04

Views 106

लाॅकडाउन के बाद से धीरे-धीरे खुल रहे इंदौर को शनिवार से पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा। लंबे समय से थमे हुए बसाें के पहिए भी अब कल से दौड़ेंगे शुरू कर देंगे। बस ऑपरेटर्स की टैक्स की मांग काे सरकार ने मान लिया है। इसके बाद ही संचालक बस चलाने पर राजी हाे गए हैं। इसके अलावा इंदौर से भोपाल दौड़ने वाली एआईसीटीएसएल की बसों का भी संचालन शनिवार से शुरू हो रहा है। बीआरटीएस पर भी लंबे समय बाद आई बस दौड़ती नजर आएंगी। हालांकि, अभी पर्यटन को बंद रखने का कलेक्टर ने निर्णय लिया है। कलेक्टर के साथ हुई बैठक में संभाग, प्रदेश में बसों के संचालन के साथ ही आई बस और सिटी बस को लेकर भी चर्चा हुई। बस ओनर्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा टैक्स माफी की मांग मानने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने एआईसीटीएसएल की सेवाएं भी शुरू करने की घोषणा कर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS