15 अगस्त से पहले लखनऊ पुलिस सावधानी बरत रही है। इसको लेकर आज शाम थाना विभूति खंड के एस.एच.ओ. संजय शुक्ला व उनकी टीम द्वारा वेव मॉल तथा सिनेपोलिस मॉल की एक-एक दुकान का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्किंग तथा ए॰टी॰एम॰ मशीन की भी जाँच की गयीं । संदिग्ध स्थानों पर नज़र रखी जा रही है ।