कैराना: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर , ड्रोन कैमरे से निगरानी

Bulletin 2020-03-06

Views 5

जनपद के कस्बा कैराना में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा हैं। सीओ ने पुलिस टीम के साथ नगर में ड्रोन कैमरों से घरों की छतों पर ईंट पत्थरों की निगरानी की। इस दौरान दो छतों पर ईंट पत्थर मिलने पर घर स्वामियों को ईट पत्थर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल आपको बता दें कि होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन एलर्ट हो गया हैं। शुक्रवार को सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने पुलिस टीम के साथ ड्रोन कैमरे से कैराना नगर के अनेकों मोहल्लों में घरों की छतों पर ईंट पत्थरों की निगरानी की। इस दौरान मेंढकी दरवाजे के निकट दो मकानों की छतों पर कुछ ईंट पत्थर दिखाई दिए। जिसके बाद सीओ ने मकान मालिकों को ईंट पत्थरों को हटाने के निर्देश दिए है। सीओ ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार एवं जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे से क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से होली पर्व पर अमन चैन व शांति बनाए रखने की अपील की हैं। सीओ ने बताया कि पुलिस को भी होलिका दहन पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। होलिका के लिए एक सुरक्षा कमेटी बनाई गई है। जो सभी जगह सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान रख रही है। होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों और संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरों के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS