Rajasthan Royals on Wednesday informed that its fielding coach Dishant Yagnik has tested positive for Covid-19. The franchise implemented an extra test for all players, support staff and management travelling to the UAE in addition to the two tests recommended by BCCI, to ensure as robust a process as possible.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होना है। इसके लिए आइपीएल टीमें इसी महीने रवाना होंगी, लेकिन इससे पहले टीमों को मुंबई में ठहरना होगा। इसी प्रक्रिया के तहत आइपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम के सदस्यों का कोविड 19 टेस्ट करा रही हैं। इन सदस्यों में टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोग शामिल हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक खबर सामने आई है कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
#IPL2020 #RajasthanRoyals #DishantYagnik