कोरोना काल में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा के मंदिर में आज श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है। जन्मोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में भी पूजा कराने वाले आचार्य के साथ आयोजन से जुड़े लोग भी सीमित संख्या में ही सम्मिलित होंगे। श्रद्धालुओं के लिए जन्मोत्सव के लाइव दर्शन टेलीविजन के माध्यम से करवाए जाएंगे। जन्मोत्सव के अलौकिक क्षणों का सजीव प्रसारण किया जाएगा। वहीं मथुरा में बुधवार सुबह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगल आरती की गई। इस दौरान मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। वहीं वृन्दावन में रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए भव्य तैयारीयां जारी हैं।