कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों को टीवी पर दर्शन देंगे कान्हा, श्रीकृष्ण जन्मस्थल और द्वारिकाधीश को होगा लाइव टेलिकास्ट

Bulletin 2020-08-11

Views 27

नंदगांव में बालकृष्ण के आगमन के इंतजार में शुभ घड़ी का लोग पलक पावड़े बिछाए इंतजार कर रहे हैं। वहीं पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी की लाइटों से सजाया गया है। शाम होते ही मंदिर सतरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा। वहीं मंगलवार को नंदपरिवार को छप्पन भोग पधराया गया है। पर्व पर हर कोई कान्हा के दर्शन करने को व्याकुल है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे ने इस उत्साह को ठंडा कर दिया है। पिछले साल तक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से लेकर वृंदावन तक भक्तों की अपार भीड़ रहती थी। हर तरफ श्रद्धालुओं का रैला दिखता था, लेकिन, इस बार सब सूना है। मंदिरों में सजावट तो हुई है लेकिन, कान्हा का जन्मोत्सव इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण सूक्ष्म तरीके से मनाया जाएगा। श्रद्धालु निराश न हों, इसलिए कान्हा दूर से ही टीवी पर दर्शन देंगे, यानी कार्यक्रमों का दूरदर्शन समेत निजी चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को मथुरा का दौरा करते हुए अधिकारियों के साथ मथुरा में कोरोना संक्रमण की स्थिति और जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों पर चर्चा की। और कहा कि सूक्ष्म रूप में मंदिर से जुडे़ लोग ही पूजन-अर्चन करेंगे। मथुरा के प्रमुख मंदिर श्रीकृष्ण जन्मस्थल और द्वारिकाधीश से दूरदर्शन सहित कई न्यूज चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS