आजाद को जनेऊधारी कहने पर क्यों चिढ़े वामपंथी? क्या आजाद को जनेऊधारी कहना सही है? इस मुद्दे पर चंद्रशेखर आजाद के पोते अमित आजाद ने कहा, साढ़े सात लाख क्रांतिकारियों की शहादत के बाद हमारा देश आजाद हुआ. हमें ये बात याद रखनी चाहिए. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और सरदार भगत सिंह जैसे लोग भी चंद्रशेखर आजाद जी को पंडित जी कहकर पुकारते थे. चंद्रशेखर आजाद संपूर्ण क्रांतिकारियों में सबसे ज्यादा बहादुर थे. वो कहते थे कि मैं आजाद हूं और आजाद रहूंगा. जब हम किसी ऐसे क्रांतिकारी की जीवनी लिखेंगे तो क्या हम उनका अस्तित्व उससे हटा लेंगे. क्या हम भूल जाएंगे कि उनका लास्ट नेम तिवारी था.
#जनेऊधारी_आजाद #DeshKiBahas