आरएसएस ने देश की आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों से कॉम्प्रोमाइज किया ये बात सबको पता है, शायद आपको ये नहीं मालूम है कि भगत सिंह कम्युनिस्ट थे. चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह ने अंग्रेजों से गोलियों से मुकाबला किया ये स्टाइल था कम्युनिस्टों का. धर्मगुरुओं को राजनीति में हिस्सा नहीं लेना चाहिए, धर्म को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. हमारे लिए हिन्दू-मुसलमान एक बराबर है मैं बिलकुल तुष्टिकरण नहीं करता हूं. धर्म समाज के लिए अफीम का काम करती है मार्क्सवाद इस पर काम करता है.
#DeshKiBahas #VivekShrivastva #DeepakChaurasia