'Hindu College' contains evidence of freedom movement : हिन्दू कॉलेज, दिल्ली भारत के कुछ सबसे पुराने और प्रसिद्ध महाविद्यालयों में से एक है. आजादी की लड़ाई में इस कॉलेज का स्थान अग्रणी है. इसकी स्थापना 1899 में हुइ थी. यह दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इस कॉलेज के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी कई रोचक जानकारियां है . आप भी जानिए इस कॉलेज का सुनहरा इतिहास.