मोठ झांसी ग्राम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसैया सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं अन्ना जानवर। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं अन्ना जानवर की वजह से किसानों को फसल की चिंता सता रही है। वहीं सैकड़ों जानवर यह से वहां घूमते रहते हैं फसलों की रखवाली करना एक बड़ी ही मुसीबत बन गया है। सैकड़ों की तादात में घूम रहे गोवंशो की समस्या बन चुकी इस पर लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक हैं। ग्राम प्रधानों को चाहिए की खुलेआम घूम रहे जानवरों को गौशाला मैं व्यवस्थित करें, वरना देश का अन्नदाता बहुत नाराज वा परेशान हो जाएगा।