केरल के मुन्नार में शुक्रवार को लगातार हो रही भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ है। इस हादसे में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) के 80 से अधिक चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य आज सुबह से ही लापता हैं। अब तक 12 शव बरामद किए गए हैं और 13 लोगों को बचाया गया है। बाकि की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल, राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में 20 परिवारों के घर पर भारी बारिश के कारण एक बड़ी पहाड़ी गिर गई। परिवार के सदस्य कीचड़ और मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ समेत राज्य सरकार के बचाव दल दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।