सीतापुर-क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने बताया 24 फरवरी को समय लगभग 5:00 बजे अनुज पुत्र श्यामलाल निवासी पट्टी अपने खेत में ही बोरिंग में नीचे उतरकर पाइप खुलने का काम कर रहा था मिटटी लगभग 25 फीट नीचे खिसक जाने के कारण दब गया | बचाव कार्य जारी है एसडीआरएफ टीम पुलिस टीम बचाव के लिए लगी है लेकिन अभी निकल नहीं पाया