The Board of Control for Cricket in India has received approval from the Ministry of Home Affairs, Government of India to organize the 13th season of the Indian Premier League. BCCI can now organize IPL in UAE. The wait for BCCI to get permission from the Government of India for the event of IPL 2020 was a long time, as the board has to make a lot of preparations in the UAE.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। बीसीसीआइ अब आइपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में करा सकती है। आइपीएल 2020 के आयोजन के लिए बीसीसीआइ को भारत सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार काफी समय से था, क्योंकि बोर्ड को यूएई में काफी तैयारियां करनी हैं।
#IPL2020 #BCCI #GovernmentofIndia