प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी. शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा नीति का किसी ने विरोध नहीं किया. किसी भी वर्ग से ये बात नहीं उठी कि इसमें किसी तरह का Bias है, या किसी एक ओर झुकी हुई है. पीएम मोदी ने कहा, सभी देश अपने देश की राष्ट्रीय वैल्यू के अनुसार अपने लक्ष्यों को देखते हुए भविष्य की योजनाओं पर काम करते हैं ,यही नई शिक्षा नीति ने में भी नजर आ रहा है.
#PmModi #Newnationaleducationpolicy #ducationpolicy