प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर वारसॉ पहुंचे हैं. पिछले 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है. पोलैंड की राजधानी वारसॉ में पीएम मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि, "ऐसे कई देश हैं, जहां दशकों से कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं गया, लेकिन अब स्थिति अलग है। आज का भारत सभी देशों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की नीति पर चलता है। भारत सबके साथ खड़ा है और सबके विकास की बात करता है। हमें गर्व है कि दुनिया अब भारत को वैश्विक मित्र के रूप में देखती है। जिन लोगों को कहीं जगह नहीं मिली, उनका भारत ने खुले दिल से स्वागत किया है। पोलैंड भारत की इस शाश्वत भावना का साक्षी रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जब पोलैंड संकट में था, तो महाराजा जाम साहब जडेजा ने आगे बढ़कर उनके लिए शिविर स्थापित किए। जाम साहब द्वारा बनाया गया रास्ता आज भी पोलैंड द्वारा संरक्षित है। जब दो दशक पहले गुजरात में भूकंप आया था, तो पोलैंड मदद की पेशकश करने वाले पहले देशों में से एक था।"
#pmmodi #pmmodipolandvisit #pmmodilive #modispeech #poland #warsaw #communityevent #live #livenews #breakingnews #topnews #internationalnews #narendramodi #modispeech