पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने देवघर (Deoghar) में कड़ी सुरक्षा के बीच देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबाधाम में भगवान शिव की अराधना के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है. आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है. भारत के कोने-कोने में पर्यटन की शक्ति अपार है, बहुत सामर्थ्य पड़ा हुआ है, हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ये समय की मांग है कि भारत अपनी विरासत को ज्यादा से ज्यादा और तेजी के साथ संरक्षित करे, वहां आधुनिक सुविधाएं बढ़ाए. हम ये पूरे देश में देख रहे हैं कि बीते वर्षों में जिन भी तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया, वहां यात्रियों, पर्यटकों की संख्या अनेक गुना बढ़ गई है. इसका सीधा लाभ वहां रहने वाले, आस-पास के लोग, आस-पास के जिलों के लोगों को हो रहा है.