शामली के कांंधला में अयोध्या में श्रीराम मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन पर नगर के सभी मन्दिरों सहित मौहल्लों में दीपोत्सव मनाया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। गुरूवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विधान के साथ शिलान्यास किया गया। नगर के मौहल्ला रायजादगान स्थित सूरजकुड़ महादेव मन्दिर को लाईट से सजाया गया। रात के समय राम लला की पूजा अर्चना के बाद 501 दीपो को प्रज्जवलित कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान पंकज गर्ग, लोकेश गोयल, भीम सैनी, नितिन मलिक, अमित गर्ग, अनिमेष वर्मा, साहब सिंह सैनी, बाबू कश्यप, तरूण अग्रवाल विक्रान्त डंगोरिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। दूसरी और नगर के मुख्य मन्दिर लक्ष्मी नारायण मन्दिर को भी राममन्दिर के शिलान्यास पर सुन्दर ढंग से सजाया गया और भगवान श्रीराम चन्द्र की सुस्तति करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। पूर्वी यमुना नहर स्थित मनकामेश्वर महादेव मन्दिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते 501 दीप प्रज्जवलित कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सचिन गोयल, अंकुर अग्रवाल, संजीव कुमार आडवाणी, मांगेराम कश्यप, बाबूराम कश्यप, जगरोशन, राजकुमार शर्मा, विपिन गोयल, मानसी सैनी, रिक्की काकरान उपस्थित रहे।