शामली के कांधला नगर में श्रीराम मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन पर व्यापारियों सहित अन्य धार्मिक संगठनों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की है। वही धार्मिक स्थलों समितियों के द्वारा पूजा अर्चना कर दीेपोत्सव किया गया। बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याय पर राम मन्दिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विधान के साथ शिलान्यास किया गया। जिसे लेकर पूरे भारत में खुशी की लहर व्याप्त है। नगर के कैराना रोड़ स्थित व्यापारीयों ने राम मन्दिर निर्माण का शिलान्यास होने पर मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की गई है। नगर के विभिन्न मन्दिरों में भी राम मन्दिरा निर्माण का शिलान्यास होने पर मन्दिर समितियों के द्वारा प्रशासन के आदेशों के चलते सूक्ष्म रूप से इक्का दुक्का लोगों के साथ सुन्दर काड़ पाठ का आयोजन कर श्रीराम चन्द्र भगवान की आरती की और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान लोकेश गोयल, संजीव गोयल, अमित गर्ग, भीम सैनी, नितिन मलिक, पंकज गर्ग, अनिमेष सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।