रतलाम। आलोट पुलिस द्वारा अवैध रेत खनन व अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत रेत माफियाओं और अवैध मादक तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही थाना प्रभारी आलोट श्री दीपक जी शेजवार और उनकी टीम के द्वारा की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शिप्रा नदी गुराडिया डैम पर की बड़ी कार्यवाही, जिसमें 1 जेसीबी 5 ट्रैक्टर ट्राली व 1 ट्राली जब्त की सहित 4 आरोपियों को भी धर दबोचा एवं किए गए सामान की कीमत तकरीबन 55 लाख रुपए की बताई जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि विक्रमगढ़ रेलवे फाटक के पास से 6 देसी मदिरा की पेटी जब्त की। वही मौके से दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।