झांसी में जिलाधिकारी आंन्द्रा वामसी के द्वारा लगातार अवैध बालू खनन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने की बात की जा रही है, वही समथर थाना क्षेत्र के छेंवटा के जंगलों में पहूज नदी से अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा लगातार बालू खनन करके डंप लगाए जा रहे हैं, और आसपास के गांव में औने पौने दामों में बेचकर खासा पैसा कमाया जा रहा है, और राजस्व को चूना लगाया जा रहा है, वही मोंठ तहसीलदार डाॅ लालकृष्ण से अवैध बालू के डंप के बारे में जानकारी करनी चाही तो उन्होंने कैमरा के सामने आने से इंकार कर दिया, आखिर अवैध बालू खनन का खेल लगातार खेला जा रहा है, और पुलिस प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं, और जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है, खनन माफियाओं के द्वारा लाखों का राजस्व को चूना लगाया जा रहा है, वही पूरे मामले से जब तहसील के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो तहसीलदार भी पुलिस के साथ बीती रात्रि जंगलों में भ्रमण करके तो लौटे लेकिन उनके हाथ अवैध बालू का डंप हाथ नहीं लगा, फिलहाल साहिब सवाल यह है कि डंप आपको नजर नहीं आया या फिर नजर आने के बाद नजर अंदाज किया गया।