धाता थाने क्षेत्र के निमिपर कबरहा गाँव मे ससुराल गए 32 वर्षिय युवक ने पत्नी से नाराज होकर फाँसी के फंदों में झूल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। गांव का रहने वाला दीपक कुमार(32) पुत्र डालचंद निवासी कैमा सिराथू कौशांबी जो मजदूर था। जिसकी पत्नी विगत कई वर्षों से अपने मायके धाता कबरहा निमिपर में रह रही थी। परिजनों के मुताबिक उक्त मृतक 15 दिन पहले अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए आया था। और पत्नी के घर जाने के इन्कार करने से क्षुब्ध होकर फाँसी लगा आत्महत्या कर लिया गुरुवार सुबह युवक के कमरे का दरवाजा देर तक बंद मिला तो परिजनों ने खिड़की से झाक कर देखा। युवक का शव रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रहा था।कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतारा गया। *ससुराल पक्ष ने घटना की सूचना मृतक के परिवार को दी। सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।