उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थारियांव थाना क्षेत्र के परमी कुतुबुपुर मजंरे बभनपरवा गांव निवासी 55 वर्षीय देवीदीन लोधी अपने खेतों की निगरानी करने के लिए घर से जगल गए थे।अचानक गरजते हुए बारिश होने लगी।तभी तेजी से आकाशीय बिजली खेत पर गिरी।जिसकी चपेट में किसान की मौके पर ही मौत हो गया। मृतक की पत्नी कमला देवी ने बताया कि पति खेत की तरह गए थे। जगंल से आए लोगों ने देखा घर बताया तो मौके पर दौड़ पड़े।लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी।और आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर ही मौत हो गई। इस घटना से पुरे गांव में सन्नाटा छा गया।और परिवार में कोहराम मच गया।परिवार में पत्नी कमला देवी ,बडा पुत्र रोहित,मझले पुत्र कल्लू प्रसाद, सबसे छोटा पुत्र, छोटेलाल एवं पुत्री का रो- रो कर बुरा हाल रहा। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।