जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है।वही जनपद फतेहपुर में ।इस वाइस से बेखबर होकर लोग इस बेरोजगारी में भी जुवा खेल रहे हैं।भले ही पुलिस सड़कों पर शख्ती बरत रही है, लेकिन गांव में युवा पीढ़ी का जुवड़ियो की फड़ चल रही है।कहीं ऐसा तो नही की इस बीमारी और बेरोजगारी से परेशान होकर यह युवा पैसे की लालच में यह गलत कार्य कर रहें हैं।यह गंभीर चिंता का विषय है। स्क्रीन पर दिख रहा वीडियो मलवां थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर गांव का है।