Kidambi Srikanth excited to see MS Dhoni play again. India wicket-keeper batsman MS Dhoni's popularity is not restricted to cricketers and cricket fans alone. Personalities from different spheres are eagerly waiting for Dhoni’s return to the cricket field. India badminton player Kidambi Srikanth is among them.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इस बात से खुश हैं कि इस साल आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। लीग की शुरुआत मार्च में होने थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का कहना है कि वो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
#KidambiSrikanth #MSDhoni #IPL2020