बीकानेर में धरती फटी, देखिए खेत में दरार का वीडियो, ढाई माह में दूसरी अजीब घटना

Views 193

geographical event in Khilaria village of Bikaner Watch Land Cracked Video


बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में अचानक धरती फट गई। देखते ही देखते एक खेत में गहरा गड्ढा होने के साथ—साथ लम्बी दरार हो गई। इस अजीब भौगोलिक घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए। जमीन फटने की वजह का पता नहीं चला है। फिलहाल बीकानेर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों ने घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है।

बीकानेर के खिलेरिया गांव की घटना

जानकारी के अनुसार शनिवार को बीकानेर व आस—पास के इलाके में जोरदार बारिश हुई। इसी दौरान जिले की लूणकरणसर तहसील मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव खिलेरिया से यह चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अच्छी बारिश के बाद ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। खेत में ग्रामीणों को एक खेत में लम्बी दरार देखी। पास जाकर देखने पर एक जगह जमीन में करीब 6 फीट गहरा गड्ढा भी दिखाई दिया। इस गड्ढे के दोनों तरफ करीब 50 फीट की दूरी तक जमीन में दरार थी। गड्ढे में जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसा हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS