राजस्थान के बीकानेर में 3 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होने वाली है. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं आज सार्दुल क्लब में होने वाली जनसभा को लेकर भूमि पूजन किया गया. इस दौरान सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी भूमि पूजन में मौजूद रहे. अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि 3 मई की प्रधानमंत्री मोदी की बीकानेर में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी और लाखों की संख्या में लोग इस रैली में मौजूद रहेंगे. साथ ही कहा कि बीकानेर में होने वाले के दौरान पीएम मोदी के बोल भी बीकानेर के लिए ऐतिहासिक होंगे