बीकानेर के खारा औद्योगिक इलाके के विजय एग्रो ऑयल रिफाइनरी में बीती रात भीषण आग लग गई. देर रात करीब 3 बजे लगी आग को देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बीछवाल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब 4 घंटे लग गए. इस आग से ऑयल मील पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.