कानपुर गोविंद इलाके में दो तेज रफ्तार कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है। वही मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गोविंद नगर पुल के ऊपर दो कारों की भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार पुल की दीवार में जा घुसी। गनीमत रही कि कार नीचे नही गिरी जिससे बड़ा हादसा टल गया।