खागा कोतवाली के महिंचामन्दिर चौकी क्षेत्र के हाइवे पर बिहार से आरही बस महींचमन्दिर चौकी के पास निर्माणधीन हाइवे पर बन रहे फ्लाईओवर के पास वनवे पर बस उल्टे साइड जाने से सामने आरहे ट्रक से जा टकराई जिसमे ड्राइवर सहित कई लोग घायल हाइवे पर लगा लम्बा जाम जिन्हें हरदो अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।