CBSE results 2020: ऐसे कराएं Marks verification और री-इवैल्युएशन Re-evaluation | वनइंडिया हिंदी

Views 54

The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the results of class 10th and 12th. The 12th result was announced on 13 July, while the 10th result has been released today (15 July). Now CBSE Regarding Marx Verification and Revaluation for both classes cbse.nic.in Notice has been issued on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 13 जुलाई को की गई थी, जबकि 10वीं के नतीजे आज 15 जुलाई जारी किया गया। अब सीबीएसई ने दोनों क्लास के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के संबंध में cbse.nic.in पर नोटिस जारी कर दिया है।अगर आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, आपको लगता है कि अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं मिले हैं, तो आपके पास अपने मार्क्स की दोबारा जांच कराने का मौका है। साथ ही आप अपनी आंसरशीट की फोटोकॉपी भी पा सकते हैं। इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

#CBSE10thResult2020 #CBSEResult2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS