Shwetabh of Aurangabad has not only illuminated the name of his parents but also the entire Aurangabad district by scoring 99 percent marks in the CBSE Class 10 examination. Shwetabh, son of Abhiyanta father Brajesh Kumar Srivastava and teacher mother Bharti Srivastava, has credited this success. He has given to his parents, teachers and his siblings who have fully supported him in achieving this success. Shubhaab wish that he should do IIT first and then go to civil service.
औरंगाबाद के श्वेताभ ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ अपने माँ-बाप का नही बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है।अभियंता पिता ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव तथा शिक्षिका माता भारती श्रीवास्तव के बेटे श्वेताभ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माँ-बाप,शिक्षकों तथा अपने भाई-बहनों को दी है जिन्होंने इस सफलता को हासिल करने में उसका भरपूर सहयोग किया है।श्वेताभ की इच्छा है कि वो पहले आईआईटी करे और फिर उसके बाद सिविल सर्विस में जाये।
#CBSEResult2020 #CBSE10thResult2020 #AurangabadTopper