The Central Board of Secondary Education (CBSE) has declared the CBSE class 10th exam results today, July 15 on its official website at cbseresult.nic.inA total of 91.46% of students have passed the examination.Watch video,
कोरोना संकट के बीच आखिरकार आज सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ करीब 18 लाख बच्चों का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं.त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है.रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट चेक किया जा सकता है. देखें वीडियो
#CBSE10thResult2020 #CBSEResult2020