Rishabh Pant picks MS Dhoni, Rohit Sharma & Kohli as Favourite Batting Partner | वनइंडिया हिंदी

Views 559

Rishabh Pant has picked MS Dhoni as his favourite batting partner among Indian cricketers. "My favourite batting partner is Dhoni but it’s very rare that I get the chance to bat with him. If he’s out there, everything remains sorted. He lays out the plan and you just have to follow his lead. The way his mind works is amazing, especially during chases," Pant said during a Twitter interaction with Delhi Capitals. Pant's IPL performances have generally remained solid but the hard-hitting wicketkeeper-batsman has struggled to stamp his authority on a consistent basis when in India blue.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है. ऋषभ पंत ने कहा है कि उन्हें धोनी के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा लगते हैं और धोनी को वो सबसे बेस्ट पार्टनर मानते हैं. इसके अलावा पंत ने माना कि धोनी को साथ में बल्लेबाजी करने का मौका कम मिलता है लेकिन जब भी मिलता है वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया और इसी साल न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों में लोकेश राहुल ने उनका स्थान लिया. पंत ने बताया कि धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो दूसरे छोर पर खड़े रहना क्या होता है.

#RishabhPant #TeamIndia #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS