पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासरत संकल्प 1000 टीम की प्रेरणा से सामाजिक संस्था साहसी फाउंडेशन द्वारा हरदोई बिलग्राम मार्ग पर स्थित बिलग्राम क्षेत्र के गांव पुसेड़ा में जनपद के 18 वें वृक्ष भंडारे का आयोजन कर ग्रामीणों को फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों वाले पौधों का वितरण किया गया तथा उनकी नियमित देखभाल एवं सुरक्षा का भी संकल्प दिलाया गया। मुख्य रूप संस्थापक पवन कुमार, संस्थापक सदस्य शिव यादव, अरविंद कुशवाहा व विपेंद्र आदि रहे।