शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार शामली आज शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके तहत कल शनिवार से 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकानें जैसे फल सब्जी किरयाना दूध की दुकानें खुलेगी। जिला अधिकारी ने बताया कि रविवार को 7:00 से 9:00 तक यही दुकानें खुलेगी, इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तरह के दफ्तर व दुकानें/प्रतिष्ठान बंद रहेंगी केवल मेडिकल टीम के लिए जो संचारी रोग अभियान है वह सुचारू रूप से चलता रहेगा व आवश्यक कार्य के लिए अनुमति होगी। इसके अलावा यूपी रोडवेज बस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वह जिलाधिकारी ने बताया कि आज रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा।