प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है, वही अब इंदौर में जिला प्रशासन के निर्देश पर एक बार फिर नगर निगम सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज निगम के सभी सीएसआई और जेड़ो को बैठक के माध्यम से विशेष निर्देश दिए गए। दरअसल एक बार फिर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अनलॉक फेज में कई स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही और अनदेखी के नजारे आम हो चुके हैं। बीते दिनों नगर निगम ने सख्ती बरतते हुए शहर में चालानी कार्रवाई शुरू की थी लेकिन जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद निगम को स्पॉट फाइन की कार्रवाई बंद करना पड़ी थी, लेकिन शहर में एक बार फिर बिगड़ते हालात देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने के निर्देश मिले हैं। जिस पर अमल करते हुए आज नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने सभी झोनों के सीएसआइ और जेड़ों की बैठक लेकर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के पालन के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए। हालांकि किसी भी तरह की अभद्रता और गलत व्यवहार किसी से भी ना किए जाने की समझाइश की अधिकारियों को दी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी रेस्टोरेंट और दुकानों पर टेकअवे सर्विस को लागू करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अपर आयुक्त के मुताबिक नियम का पालन ना करने वाले और मनमानी करने वालों की दुकान सील करने के निर्देश भी सीएसआई और जेड़ों को दिए गए हैं। शहर में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए निगम जरूरी सभी कवायद कर रहा है ताकि कोरोना से बचाव किया जा सकें।