कोरोना वायरस को दृष्टिगत ध्यान मे देखते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन ने अमेठी जिले के सभी प्राचीन व शक्ति पीठ मंदिर किया गऐ बंद, जिले के अहोरवा भवानी, दुर्गन भवानी, हिंगलाज धाम, कालिकनधाम, अष्टभुजी दक्षिणेश्वर मंदिरों मे ताले लग गए हैं। मंदिरों पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई हैं। ताकि मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो।