राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बीते दिनों दशहरा दीपावली आदि त्योहारों की वजह से बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना महामारी का संक्रमण बड़ा है। इसी के चलते प्रशासन ने गाइडलाइन तैयार कर जारी की है जिसमें शादी समारोह में 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे प्रत्येक व्यक्ति को आयोजनों में मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। मैरिज गार्डन संचालक और होटल संचालकों को अपने यहां पर आने वाले मेहमानों की सूचना प्रशासन को देना होगा यदि 200 से अधिक व्यक्ति पाए गए तो मैरिज गार्डन सहित शादी वाले परिवार पर भी जुर्माना किया जाएगा। जो व्यक्ति प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करेगा उसको जुर्माना एवं अस्थाई जेल भी हो सकती है।