कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर नगर निगम अब 50 ई-रिक्शा चलाएगा, जो कि शहर के मुख्य बाजारों में चलेंगी और अनाउंसमेंट के जरिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ हैंड सैनिटाइज करने की अपील करेंगे। बाजारों में भीड़ न लगाने की हिदायत भी दी जाएगी। निगम की यह ई-रिक्शा आज से ही बाजारों में अनाउंसमेंट करेगी। दरअसल ईद और राखी के त्योहार को देखते हुए शहर की दुकानों को पूरी तरह खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। शहर के मध्य क्षेत्र की दुकानों को पूरी तरह न खोलते हुए दाएं-बाएं नियम के दायरे में ही रखा गया था, लेकिन व्यापारियों और राजनीतिक लोगों के विरोध करने पर 30 जुलाई से 4 अगस्त तक मध्य क्षेत्र की दुकानों को भी पूरी तरह खोलने के आदेश हो गए हैं। शहर के प्रमुख बाजार मध्य क्षेत्र में ही हैं। ऐसे में दोनों त्योहारों के चलते खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी और कोविड-19 को लेकर तय गाइड लाइन की धज्जियां अलग उड़ेगी। क्योंकि कई लोग गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे और कोरोना संक्रमण बढ़ेगा। ईद और राखी त्योहार के चलते दुकानों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए निगम ने फैसला लिया है कि प्रमुख बाजारों और मार्गों पर ई-रिक्शा के जरिए अनाउंसमेंट कराया जाए, ताकि लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने आज से शहर के प्रमुख बाजारों व मार्गों पर 50 ई-रिक्शा चलाकर अनाउंसमेंट कराने की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग के अफसरों को दी है। निगम के ई-रिक्शा लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और हैंड सैनिटाइज करने की अपील करेगी। सुबह 11 बजे बाजार खुलने से लेकर रात 8 बजे बंद होने तक यह ई-रिक्शा घूमकर अनाउंसमेंट करेंगी।