गोण्डा- मानसून की पहली बारिश ने नगर वासियो को सावधान कर दिया। गोण्डा शहर के साहबगंज,मालवीय नगर, इंदिरा नगर कॉलोनी, में गलियों में पानी भर गया।जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वही इंदिरा नगर कॉलोनी से बभनी कानून गो जाने वाली सड़क पर घुटनो तक पानी भर गया। जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा।