मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर हुई जलभराव की समस्या, बाउंड्री की मांग की

Bulletin 2020-07-18

Views 14

कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। कैराना में शुक्रवार की रात इद्रदेव जमकर बरसे तो वहीं शनिवार को भी सुबह करीब साढ़े 9 बजे से मुसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन आसमान से आई यह राहत नगर में जलभराव व गंदगी की आफत भी साथ लाई। नगर के मोहल्ला खेलकला, घोस्साचुंगी, ईदगाह, बिसातियान, मेंढकी दरवाजा, आलकला में नालों व नालियों की सफाई ना होने के कारण गलियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। दूसरी तरफ मानसून की बरसात से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों का कहना है कि ऐसी बारिश से भूजल को काफी लाभ होगा। इस बरसात से किसानों की संभावित खेती को लाभ होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रहीं हैं। वहीं दूसरी ओर नगरवासी सलीम फरीदी ने बताया कि जब भी बरसात होती है तो जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिससे नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई एवं बाउंड्री करा दी जाए तो इससे निजात मिलेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS