गोण्डा, सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से किसान बेहद खुश थे।लेकिन आज हो रही बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाने लगे।जुलाई के माह में धन की पौध डाल कर उन्हें खेतो में रोपित करना होता है। लेकिन अब ज्यादातर किसानों की पौध रोपित हो चुकी है। जिससे पौध के खराब होने का अंदेशा है। आज ही रात 10 बजे से लॉक डाउन भी तीन दिन के लिए होना है। जिसके लिए लोग आवश्यक खरीददारी भी करना चाहते थे।लेकिन आज हुई बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।