Kuldeep Yadav names Steve Smith and AB De Villiers as difficult batsman to bowl | वनइंडिया हिंदी

Views 3.1K

Kuldeep Yadav has named Australia’s Steve Smith and retired South African batsman AB de Villiers are the two batsmen. AB de Villiers, the Proteas legend retired from international cricket in 2018 which broke the hearts of cricket fans across the globe. “Smith plays me mostly off the back foot. He plays the ball very late as well, so it becomes challenging to bowl to him,” Kuldeep Yadav told Deep Dasgupta in the latest episode of Cricketbaazi on ESPNCricinfo.

कुलदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. कुलदीप यादव ने कहा है कि उन्हें धोनी भाई की कमी खलती है. और उनका मानना है कि विकेट के पीछे पूर्व कप्तान के रहने से उनके जैसे गेंदबाजों को काफी मदद मिलती थी. कुलदीप ने कहा कि मैदान पर धोनी की कमी उन्हें खलती है जो विकेट के पीछे से काफी मददगार साबित होते थे. ESPN Cricinfo के कार्यक्रम क्रिकेटबाजी में बात करते हुए कहा,‘‘मैने जब कैरियर की शुरूआत की तो मैं पिच को भांप नहीं पाता था. धोनी के साथ खेलने के बाद मैंने वो सीखा. वो बताते थे कि गेंद को कहां स्पिन कराना है. धोनी फील्ड जमाने में भी माहिर थे. धोनी को पता होता था कि बल्लेबाज कहां शॉट खेलेगा और उसी के हिसाब से फील्ड लगाते थे. इससे मुझे अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी में मदद मिली. जब से वो वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ये भी चला गया.’’

#KuldeepYadav #SteveSmith #ABD

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS