When Mahendra Singh Dhoni Got Angry on Kuldeep Yadav|वनइंडिया हिंदी

Views 253

Mahendra Singh Dhoni is Known for his Clamness Nature. Dhoni Always keep his Mind calm in every situation. That's Why he is known as Captain Cool. But, Once Dhoni got angry on Kuldeep yadav during a T20 match against Sri Lanka at Indore. Kuldeep Yadav Revealed that incident on a You Tube talk Show. Check Out this video and know about when our beloved Captain Cool got angry.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हमलोगों ने शायद ही कभी मैदान में गुस्सा करते देखा है। चाहे मैच की कैसी भी परिस्थति हो, धोनी को क्रिकेट फैंस ने हमेशा नॉर्मल ही देखा गया है। यही वजह है कि उन्हें कैप्टेन कूल के नाम से बुलाया जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है एकबार कुलदीप यादव को धोनी ने मैच के दौरान ही तेज डांट लगा दी थी। लेकिन, आपको ये भी जानकर हैरानी होगी, कि कुलदीप यादव को उससे बड़ा फायदा हुआ, और उन्हें तुरंत विकेट भी मिला। जी हां, पिछले दिनों कुलदीप यादव एक यूट्यूब टॉक शो में युजवेंद्र चहल के साथ नजर आए थे। इस शो के दौरान कुलदीप यादव ने धोनी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS