After the violent clash between India and China, the situation of tension in both the countries remains intact. Despite the military negotiations, the status quo remains. On the ongoing tension between India and China, Foreign Ministry Spokesperson Anurag Srivastava said that we hope that the Chinese side will sincerely ensure the restoration of peace in the border areas under bilateral agreements and protocols.
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बरकरार है. सैन्य वार्ताओं के बावजूद जस का तस बना हुआ है. भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि चीन पक्ष ईमानदारी से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाली सुनिश्चित करेगा
#IndiaChinaTension #ForeignMinistry #oneindiahindi