शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल के ग्राम काकड़खेड़ा में दबंगों द्वारा फिर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया, जिससे गरीब वंचितों के कच्चे मकान और टापरिया पर आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया। यदि गरीबों के रास्ते बंद हो जाएंगे, तो वह फिर किधर से निकलेंगे। मामला शाजापुर जिले के कालापीपल थाने के ग्राम काकड़ खेड़ा का है, जहां आवेदकों द्वारा बताया जा रहा है कि उनके घरों के सामने सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा ऊंची मोरम डालकर कब्जा किया जा रहा है। जिससे बारिश का पानी भी उनके घरों जाएगा और निकलने की जगह भी नहीं रहेगी। यदि दबंगो का विरोध करो तो वह धमकाते है। जिसकी शिकायत लेकर वह कालापीपल थाना गए थे, लेकिन वहां भी उनकी शिकायत नहीं लिखी गयी। जिसके चलते पीड़ित आज थाना शाजापुर आये रिपोर्ट करने। थाना प्रभारी द्वारा मामले पर संज्ञान लेकर जांच की जानी है।