शाजापुर में आज भीम आर्मी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव के चलते टंकी चौराहा से साइकिल यात्रा प्रारंभ की प्रमुख मार्ग होते हुए साइकिल रैली बस स्टैंड पहुंची, जहां पर लोगों को संबोधित किया गया। देश में बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है एवं दलित उत्पीड़न जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर एक दिवसीय रैली एवं धरना प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि शाजापुर में दलित उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एवं शाजापुर पुलिस उत्पीड़न रोकने में असफल रही है। वही कानपुर में 8 पुलिस जवान की हत्या करने वाले दूबे के खिलाफ भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय ने बताया कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। कहीं पर रास्ता रोका जाता है, तो कहीं पर मारपीट की जाती है। जिनकी सुनवाई थाने होते हुए भी नहीं होती है। यदि मध्यप्रदेश में दलित उत्पीड़न नहीं रुकता तो भीम आर्मी पूरे मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।