मक्का पर अमेरिकी फॉल आर्मीवर्म का अटैक
किसानों को लाखों रुपए का नुकसान
अभी तक किसान अतिवृष्टि के साथ टिड्डी से ही जंग लड़ रहे थे लेकिन अब अमेरिका से आए एक कीड़े ने भी उनकी फसलों को बरबाद करना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस कीड़े ने नागालैंड में तबाही मचा दी है और असम में प्रवेश कर चुका है। इस कीड़े की वजह से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ये कीड़ा भारत के अन्य राज्यों में भी पंहुच गया तो इस साल पैदा होने वाली फसलें बरबाद हो जाएंगी।